अग्निवीरों की भर्ती के लिए नाम दर्ज करने का काम शुरू

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
फतेहगढ़ : उत्तरप्रदेश के फतेहगढ़ में सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए नाम दर्ज करने का काम आज सवेरे शुरू हुआ। यह प्रक्रिया 8 सितम्बर तक चलेगी। सैन्ट्रल कमान के जनसम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि यह अभियान बरेली, बहराइच, बलरामपुर, बदायूं, फर्रूखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर जिलों में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले दिन फर्रूखाबाद जिले की तीन तहसीलों के करीब साढे चार हजार उम्मीदवार भर्ती के लिए पहुंचे थे।
अग्निपथ योजना के बारे में युवाओं को प्रेरित करने के लिए फतेहगढ़ के विशेष स्थानों पर बोर्ड लगाये गये हैं। सभी प्रत्याशी पहले ही भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in. पर पंजीकरण करा चुके हैं।