Sandeshkhali Violence: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार घायल, नेता का आरोप उन्हें संदेशखाली जाने से रोका गया
संदेशखाली गांव में टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके करीबियों पर स्थानीय महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है

कोलकाता, Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. पुलिस के साथ झड़प में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार कार से गिरकर घायल हो गये. इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया. मजूमदार को बशीरहाट मल्टी-फैसिलिटी अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले बीजेपी नेता ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उन्हें उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली जाने से रोका.
#WATCH | Basirhat, North 24 Parganas | West Bengal BJP president Sukanta Majumdar taken to Basirhat multi-facility hospital after he was injured during Police lathi charge as a scuffle broke out between Police and party workers. pic.twitter.com/po3P6eSGtB
— ANI (@ANI) February 14, 2024
पुलिस से नोकझोंक
जानकारी के मुताबिक, सुकांत मजूमदार को बुधवार को संदेशखाली जाना था. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद उन्होंने इचामती नदी के तट पर देवी सरस्वती की पूजा की। इसके बाद बीजेपी नेता संदेशखाली जाने पर अड़े रहे. इसको लेकर पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इसके बाद सुकांत मजूमदार पुलिस वाहन के बोनट पर चढ़ गये. इस बीच पुलिस ने गाड़ी को पीछे ले जाने की कोशिश की. तभी सुकांत अपना संतुलन नहीं बना सका और नीचे गिर गया।
#WATCH | Basirhat, North 24 Parganas | West Bengal BJP president Sukanta Majumdar got injured after falling from the car, a lathi charge by security personnel followed soon after.
He has been taken to Basirhat multi-facility hospital pic.twitter.com/BAJBx0VPDQ
— ANI (@ANI) February 14, 2024
500 मीटर के इलाके में धारा 144 लागू
बंगाल सरकार ने संदेशखाली समेत सात ग्राम पंचायतों के 500 मीटर के इलाके में धारा 144 लगा दी है. आपको बता दें कि संदेशखाली गांव में टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके करीबियों पर स्थानीय महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में 19 फरवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है.