लोकसभा चुनाव में 5वें चरण मतदान के लिए रिजर्व बैंक ने सोमवार को बैंक बंद रखने का ऐलान किया

नईदिल्ली
लोकसभा चुनाव में 5वें चरण मतदान के लिए रिजर्व बैंक ने बैंक बंद रखने का ऐलान कर दिया है। 20 मई को होने जा रहे मतदान को लेकर देश के 49 शहरों में बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को यूपी-बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल-महाराष्ट्र के इन शहरों में बैंक नहीं खुलेंगे। देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 संसदीय सीटों पर मतदान ​होने जा रहा है। इन प्रदेशों के जिन शहरों में मतदान है वहां किसी भी बैंक में कोई कामकाज (Bank Holiday 20 May 2024) नहीं होगा। हालांकि छुट्टी के दिन लोग ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से भी अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं।

 5वें चरण में किस राज्य में कितनी सीटों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश- 14
महाराष्ट्र- 13
पश्चिम बंगाल- 7
बिहार- 5
ओडिशा- 5
झारखंड- 3
जम्मू-कश्मीर-1
लद्दाख- 1

किन शहरों में डाले जाएंगे वोट

उत्तर प्रदेश- लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मोहनलाल गंज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा
महाराष्ट्र- कल्याण, थाने, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर -मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर और भिवंडी .

पश्चिम बंगाल- हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, बनगांव, बैरकपुर,हुगली और आरामबाग.

बिहार- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर
ओडिशा- अस्का, बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर और कंधमाल

झारखंड- हजारीबाग, चतरा और कोडरमा

जम्मू-कश्मीर- बारामूला

लद्दाख-लद्दाख

बैंकों में किस हिसाब से छुट्टियां
रिजर्व बैंक हर माह बैंक के अवकाश की सूची करता है। मई में भी एक सूची जारी की गई है। RBI के अनुसार राज्यों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट दी गई है।
मई में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

19 मई- रविवार

20 मई- लोकसभा 5वें चरण का मतदान

23 मई- बुद्ध पूर्णिमा

25 मई- चौथा शनिवार

26 मई- रविवार

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button
22:42