अजनारा होम्स के निवासियों ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली साक्षी कसाना को सम्मानित किया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा : 2023 की राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली सुश्री साक्षी कसाना को अजनारा होम्स रेजिडेंस कल्चर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा क्लब हाउस में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। अजनारा होम्स की कल्चरल एवं वेलफेयर समिति ने सुश्री साक्षी कसाना के सम्मान में 26 मार्च, दिन रविवार को सायं काल 4 बजे क्लब में सम्मान समारोह आयोजित कर सोसायटी का मान बढ़ने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।
अजनारा होम्स सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली सुश्री साक्षी कसाना ने 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में डिस्कस थ्रो में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीतकर एक कीर्तमान स्थापित किया है। एक तरफ जहाँ वो हमारे लिए शान हैं तो दूसरी ओर हमारे बच्चों के लिए प्रेरणा की स्रोत।
पुणे के छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 से 20 मार्च तक आयोजित 21वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में – डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो दोनों में ही उन्होंने इससे पहले के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता।
अजनारा होम्स सोसायटी में अपने माता पिता के साथ रहने वाली साक्षी कसाना शुरू से ही काफी होशियार और पढ़ने लिखने में तेज थी, लेकिन 2017 में एक सड़क हादसे ने उनके जीवन को ही बदलकर रख दिया। इस हादसे में उन्हें स्पाइन में काफी गंभीर क्षति पहुंची, जिसके बाद से वह चलने फिरने में असमर्थ हो गई और व्हील चेयर पर आ गईं। बीडीएस की पढ़ाई बीच में छूट जाने के बाद उन्होंने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद परास्नातक में दाखिला लेकर पढ़ाई भी कर रही हैं। इसके साथ ही नोएडा स्टेडियम के कबड्डी कोर्ट में कोच नवल सिंह और आदित्य चौधरी से एथलेटिक्स का प्रशिक्षण लेकर पैरा गेम्स में पदक निकाल रही हैं। यहां पर वह जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो और शॉटपुट का प्रशिक्षण लेती हैं।
21वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में बनाया रिकॉर्ड, जीता गोल्डसाक्षी कसाना ने 21वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए डिस्कस थ्रो में 21.5 मीटर के नए रिकॉर्ड बनाते हुए मेडल जीता। वहीं, दूसरे नंबर पर हरियाणा की खिलाड़ी ने 20.34 मीटर और तीसरे नंबर पर राजस्थान की पैरा एथलीट ने 16.09 मीटर फेंका। साक्षी कसाना तीसरे नंबर की खिलाड़ी से 5 मीटर से अधिक का अंतर बनाया। वहीं, अंतिम दिन उन्होंने जैवलिन थ्रो में हिस्सा लेते हुए 14.75 मीटर फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसमें उन्होंने अपने पिछले साल के रिकॉर्ड को ही ध्वस्त किया, जो कि 13.75 मीटर था। इससे पहले भी साक्षी कसाना ने काफी मेडल जीते हैं।