Trending

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के नतीजे, देखें कौन कहां से जीता

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों की पूरी सूची यहां मिलेगी।

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं. राज्य में बीजेपी ने जोरदार वापसी की है. राज्य में बीजेपी भारी बढ़त के बाद आगे बढ़ रही है. इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कई नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में बीजेपी 55 सीटों पर आगे चल रही है.हालांकि, इस बार कांग्रेस ने 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ये बंपर जीत है. इस जीत से साफ है कि लोगों को बीजेपी सरकार पर भरोसा है. लोगों को कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर भरोसा नहीं रहा. आइए देखते हैं किस विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी का नेता आगे है |

विधानसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार रिजल्ट
1 भरतपुर-सोनहट (अ.ज.जा.) रेणुका सिंह गुलाब कमरो बीजेपी की जीत
2 मनेन्द्रगढ़ श्याम बिहारी जायसवाल रमेश सिंह
3 बैकुंठपुर भैयालाल राजवाडे़ अंबिका सिंहदेव बीजेपी की जीत
4 प्रेमनगर भूलन सिंह मरवाही खेलसाय सिंह
5 भटगांव लक्ष्मी राजवाड़े पारसनाथ राजवाड़े
6 प्रतापपुर (अ.ज.जा.) शकुंतला सिंह पोर्थे राजकुमारी मारवी
7 रामानुजगंज (अ.ज.जा) रामविचार नेताम अंजय तिर्की बीजेपी आगे
8 सामरी (अ.ज.जा) उधेश्नरी पैकरा विजय पैकरा
9 लुंद्र (अ.ज.जा.) प्रबोज मींज प्रीतम राम
10 अम्बिकापुर राजेश अग्रवाल टीएस सिंहदेव बीजेपी आगे
11 सीतापुर (अ.ज.जा) रामकुमार टेप्पो अमरजीत भगत बीजेेपी आगे
12 जशपुर (अ.ज.जा.) रायमुनि भगत विनय कुमार भगत
13 कुनकुरी (अ.ज.जा.) विष्णुदेव साय यूडी मिंज
14 पत्थलगांव (अ.ज.जा.) गोमती साय रामपुकार सिंह
15 लैलूंगा (अ.ज.जा.) सुनीति सत्यानंद राठिया विद्यावती सिदार
16 रायगढ़ ओपी चौधरी प्रकाश नायक बीजेपी की जीत
17 सारंगढ (अ.जा.) शिवकुमारी चौहान उतरी जांगड़े
18 खरसिया महेश साहू उमेश पटेल
19 धरमजयगढ़ (अ.ज.जा.) हरीश्चंद्र राठिया लालजीत राठिया
20 रामपुर (अ.ज.जा.) ननकीराम कंवर फूलसिंह राठिया
21 कोरबा लखनलाल देवांगन जयसिंह अग्रवाल
22 कटघोरा प्रेमचंद्र पटेल पुरुषोतम कंवर
23 पाली-तानाखार (अ.ज.जा.) रामदयाल उइके दुलेश्वर सिदार
24 मरवाही प्रणव सिंह केके ध्रुव
25 कोटा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अटल श्रीवास्तव कांग्रेस की जीत
26 लोरमी अरुण साव थानेश्वर साहू
27 मुंगेली (अ.जा.) पुन्नूलाल मेहिले संजीत बनर्जी
28 तखतपुर धर्मजीत सिंह रश्मि आशीष सिंह बीजेपी की जीत
29 बिल्हा धरमलाल कौशिक सियाराम कौशिक बीजेपी
30 बिलासपुर अमर अग्रवाल शैलेष पांडेय
31 बेलतरा सुुशांत शुक्ला विजय केशरवानी बीजेपी की जीत
32 मस्तुरी (अ.जा.) कृष्णमूर्ति बांधी दिलीप लहारिया
33 अकलतरा सौरभ सिंह राघवेंद्र सिंह
34 जांजगीर-चांपा नारायण चंदेल विकास व्यास कश्यप कांग्रेस की जीत
35 सक्ती खिलावन साहू चरण दास महंत
36 चन्द्रपुर संयोगिता सिंह जूदेव रामकुमार यादव
37 जैजेपुर कृृष्णकांत चंद्र बालेश्वर साहू
38 पामगढ़ (अ.जा.) संतोफ लहरे शेषराज हरवंश
39 सरायपाली सरला कोसरिया चातुरी नंद
40 बसना संपत अग्रवाल देवेन्द्र बहादुर सिंह
41 खल्लारी अल्का चंद्राकर द्वारिकाधीश यादव
42 महासमुन्द योगेश्वर राजू सिंह रश्मि चंद्राकर
43 बिलाईगढ़ (अ.जा.) दिनेश लाल जागंडे कविता प्राण लहरे
44 कसडोल धनीराम धीवर संदीप साहू
45 बलौदाबाजार टंकराम वर्मा शैलेष नितिन त्रिवेदी बीजेपी की जीत
46 भाटापारा शिवरतन शर्मा इंद्र कुमार साव
47 धरसींवा अनुज शर्मा छाया वर्मा बीजेपी
48 रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू पंकज शर्मा बीजेपी की जीत
49 रायपुर नगर (पश्चिम) राजेश मूणत विकास उपाध्याय बीजेपी की जीत
50 रायपुर नगर (उत्तर) पुरंदर मिश्रा कुलदीप जुनेजा बीजेपी की जीत
51 रायपुर नगर (दक्षिण) बृजमोहन अग्रवाल राम सुंदर दास बीजेपी की जीत
52 आरंग (अ.जा.) गुरु खुशवंत सिंह शिवकुमार डहरिया बीजेपी की जीत
53 अभनपुर इंद्र कुमार साहू धनेन्द्र साहू बीजेपी की जीत
54 राजिम रोहित साहू अमित शुक्ल
55 बिन्द्रानवागढ़ (अ.ज.जा.) गोवर्धनराम मांझी जनकलाल ध्रुव
56 सिहावा (अ.ज.जा.) श्रवण मरकाम अंबिका मरकाम
57 कुरूद अजय चंद्राकर तारिणी चंद्राकर बीजेपी की जीत
58 धमतरी रंजना साहू ओंकार साहू बीजेपी की जीत
59 संजारी बालोद राकेश यादव संगीता सिंह
60 डौंडी लोहारा (अ.ज.जा.) देवलाल हलवा ठाकुर अनिला भेंडिया कांग्रेस की जीत
61 गुण्डरदेही वीरेन्द्र कुमार साहू कुमार सिंह निषाद
62 पाटन विजय बघेल भूपेश बघेल कांग्रेस की जीत
63 दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ताम्रध्वज साहू बीजेपी आगे
64 दुर्ग शहर गजेन्द्र यादव अरुण वोरा कांग्रेस आगे
65 भिलाई नगर प्रेम प्रकाश पांडेय देवेन्द्र यादव
66 वैशाली नगर राकेश सेन मुकेश चंद्राकर
67 अहिवारा (अ.जा.) डोमनलाल कोरसेवड़ा निर्मल कोसरे
68 साजा ईश्वर साहू रवीन्द्र चौबे बीजेपी की जीत
69 बेमेतरा दीपेश साहू आशीष छावड़ा
70 नवागढ़ (अजा) दयालदास बघेल गुरु रूद्र कुमार
71 अंतागढ़ विक्रम उसेंडी रुप सिंह पोटाई
72 भानुप्रतापपुर गौतम उसेंडी सावित्री मंडावी कांग्रेस आगे
73 कांकेर आश्रम नेताम शंकर ध्रुव
74 केशकाल नीककंड टेकाम संतराम नेताम
75 कोंडागांव लता ऊसेंडी मोहन मरकाम बीजेपी की जीत
76 नारायणपुर केदार कश्यप चंदन कश्यप बीजेपी की जीत
77 बस्तर मनिराम कश्यप लखेश्वर बघेल
78 जगदलपुर केिरण सिंहदेव जितिन जायसवाल
79 चित्रकोट विनायक गोयल दीपक बैज बीजेपी की जीत
80 दंतेवाड़ा चेतराम अटामी छविन्द्र कर्मा
81 बीजापुर महेश गागड़ा विक्रम मंडावी
82 कोंंटा सोयम मुका कवासी लखमा कांग्रेस की जीत
83 खैरागढ़ विक्रांत सिंह यशोदा वर्मा
84 डोगरगढ़ विनोद खांडेकर हर्षिता स्वामी बघेल
85 राजनांदगांव डॉ रमन सिंह गिरीश देवांगन बीजेपी की जीत
86 डोंगरगांव भरत लाल वर्मा दलेश्वर साहू
87 खुज्जी गीता साहू भोलाराम साहू भोलाराम साहू
88 मोहला-मानपुर संजीव शाह इंद्रशाह मंडावी
89 कवर्धा विजय शर्मा मोहम्मद अकबर बीजेपी की जीत
90 पंडारिया भावना बोहरा नीलकंड चंद्रवशी

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button