सेवानिवृत्त न्यायाधीश गुलाम मिन्हाजुद्दीन सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष निर्वाचित
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री गुलाम मिन्हाजुद्दीन को सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत सदस्यों बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति की गई थी। नियुक्त सदस्यों में से ही छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, सभापति का चयन किया जाना था। इस संबंध में आज 13 अप्रैल को कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर में बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यों की बैठक अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आहुत की गई। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष के लिए श्री गुलाम मिन्हाजुद्दीन, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर का नाम श्री फैसल रिज़वी (अधिवक्ता), सदस्य के द्वारा प्रस्तावित किया गया। जिसमें सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। इस प्रकार सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री गुलाम मिन्हाजुद्दीन को छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
बैठक में बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यगण श्री फैसल रिज़वी अधिवक्ता, पूर्व विधायक श्री इमरान मेमन, महानिरीक्षक, पंजीयक एवं मुद्रांक रायपुर सुश्री इफ्फत आरा, सदस्य वक्फ बोर्ड श्री मोहम्मद फिरोज खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड श्री साजिद मेमन आदि उपस्थित थे।