नकबजनी की घटना का खुलासा, पुलिस ने दो चोर दबोचे

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामपुर | 14 अगस्त की रात्री वादी इकबाल आलम नि0 माला रोड इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली रामपुर के घर स्थित इन्द्रा कालोनी मालारोड में अज्ञात चोरों द्वारा रोशनदान काटकर घर में रखे दो मोबाईल फोन एन्ड्रोरायड, जेवर व नकदी बैग आदि समान चोरी कर लिया गया था। इस सम्बन्ध में वादी मुकदमा इकबाल आलम उपरोक्त द्वारा थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-172/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया गया था।एसपी अशोक कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नगर, व शहर कोतवाल गजेंद्र त्यागी के नेतृत्व में थाना कोतवाली रामपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मठवाले कब्रिस्तान से अभियुक्त 1.जमशेद 2. नावेद को मय चोरी के माल 40000 रु0 नगद, 02 मोबाईल फोन, 01 अंगूठी सोने की, नांक की 03 लोंग सोने की, 01 सिन्दूर दान, 01 आधार कार्ड अब्दुल मिक्दाम, बैक ऑफ बडौदा का एटीएम कार्ड व एक लेडिज पर्स आदि बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा इनका तीसरा साथी डोन पुत्र नासिर रिक्शे वाला निवासी चपटा कालोनी थाना गंज रामपुर मौके से फरार हो गया।, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे। अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. जमशेद पुत्र सज्जाद खां निवासी मो0 कुण्डा दादा पीर की मजार थाना कोतवाली जनपद रामपुर
2. नावेद पुत्र गुड्डू निवासी नई बस्ती नानकार मदीना वाली मस्जिद थाना गंज जनपद रामपुर हैं।
पुलिस ने चोरो से बरामद किया यह सामान,
1. दो मोबाईल फोन एन्ड्रायड
2. 40, 0000 रुपये नकद ।
3. एक आधार कार्ड अब्दुल मिक्दाम ,
4. एक एटीएम कार्ड र बैंक आफ बड़ौदा
5. एक पीतल का छोटा सिन्दूरदान
6. एक अदद अंगूठी सोने की
7. एक नांक की लौग सोने की ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त जमशेद उपरोक्तः
1-मु0अ0सं0 172/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली रामपुर ।
2-मु0अ0सं0 393/16 धारा 406 भादवि थाना सिविल लाईन रामपुर।*
आपराधिक इतिहास अभियुक्त नावेद उपरोक्तः
1-मु0अ0सं0 172/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली रामपुर ।
2-मु0अ0सं0 682/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गंज रामपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. प्र0नि0 गजेन्द्र त्यागी
2. उ0नि0 प्रमोद कुमार सोनी
3. हे0का0 522 नरेन्द्र सिंह
4. कां0 1083 अंकित कुमार
5. कां0 561 नफीस अहमद हैं।
(जी.एन.एस)