पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक

भोपाल
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं से संबंधित बैठक प्रमुख सचिव, डॉ. ई. रमेश कुमार ने ली। प्रमुख योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। आयुक्त, सौरभ कुमार सुमन द्वारा सभी योजनाओं की विस्तृत बिन्दुवार जानकारी प्रदान की गई है। प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता से आय संबंधित सभी बिन्दुओं की जानकारी सहित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में केन्द्र सरकार से मिलने वाले केन्द्रांश की जानकारी प्रदान की गई। विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजनांतर्गत पिछड़े वर्ग के 50 छात्रों को प्रतिवर्ष उच्च अध्ययन के लिये विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों में बच्चों को उनकी रैंकिंग के आधार पर प्रवेश दिया जाता है, जिसका सम्पूर्ण व्यय विभाग वहन करता है।
बैठक में बताया गया कि सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर राशि प्रदान की जाती है। सरदार वल्लभ भाई पटेल नि:शुल्क कोचिंग योजना अंतर्गत पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संभाग स्तर पर करायी जाती है। छात्रावासों से संबंधित मैस सुविधा संचालन की जानकारी भी प्रदान की गई एवं वार्डन के पद पर नियम बनाकर नियुक्ति करने पर चर्चा हुई। विधि से संबंधित प्रकरणों को गंभीरता से लेकर समय-सीमा में पूरा करने एवं जाति संबंधी निर्णय लेने के लिये छानबीन समिति के प्रकरण भी शीघ्र सुनवाई कर लंबित प्रकरण समाप्त करने के निर्देश प्रमुख सचिव द्वारा दिये गये। बैठक में अपर सचिव श्री अनुराग चौधरी, उप संचालक (वित्त) श्री सुमित कुमार जैन, उप संचालक श्री देवेश मिश्रा सहित विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।