छपरा में दिनदहाड़े अमेजन ऑफिस में 12,85,000 रुपये लूट लिए

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
छपरा : बिहार के छपरा में अपराधियों ने आज दिनदहाड़े अमेजन ऑफिस में 12,85,000 रुपये लूट लिए। ऑफिस के रोक ने पर ब्रांच हेड को गोली भी मार दी। वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति से आगे दूधिया पुल के पास की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
घायल कर्मचारी की पहचान 32 वर्षीय रूपेश कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमेज़न का ऑफिस खुलते ही एक बाइक पर सवार 3 अपराधी दफ्तर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने वहां पर फायरिंग कर दी। इस सब का विरोध कर रहें कर्मचारी रूपेश कुमार के पैर पर अपराधियों ने गोली मार दी और काउंटर से 12 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल कर्मचारी को आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल जाया गया, जहां पर डाॅक्टरों ने रूपेश की हालत को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफ़र कर दिया है, जहां पर रूपेश का इलाज चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस पहुंची। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
(जी.एन.एस)