आरएसएस को किसी और को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए : उदित राज
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता उदित राज एक बार फिर चर्चा में हैं। जिसके चलते वह अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे और आरएसएस को लेकर उदित राज ने विवादित बयान दिया है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है और कहा है कि आरएसएस को किसी और को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रयागराज में धर्मांतरण से आरएसएस चिंतित है। प्रधानमंत्री मोदी आज छठी बार केदारनाथ पहुंचे। इन दिनों उनका अधिकांश समय तीर्थयात्राओं में व्यतीत होता है। मोदी जी को हिंदू धर्म की बुराइयों को नष्ट करने के लिए पूरा समय देना चाहिए, ताकि धर्मांतरण रुक जाए और पीएम किसी और के द्वारा किया जाए।
उदित राज के ट्वीट पर बीजेपी ने जवाब दिया है और बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि गुजरात चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच रस्साकशी चल रही है। ये बयान संयोग नहीं हैं। ये वोट बैंक प्रयोग और उद्योग हैं। गुजरात चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच यह देखने की होड़ है कि कौन अपनी कट्टर हिंदू नफरत से वोट बैंक का ध्रुवीकरण कर सकता है।’