आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप की रेस में रुतुराज गायकवाड़ ने लंबी छलांग लगाई

नई दिल्ली
आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप की रेस में रुतुराज गायकवाड़ ने लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने साई सुदर्शन और संजू सैमसन को धोबी पछाड़ लगाई है। वहीं, विराट कोहली ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विराट कोहली के सिर पर अभी भी ऑरेंज कैप है और वे सबसे पहले इस सीजन 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं, जबकि रुतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की पारी खेली और वे ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के नजदीक पहुंच गए हैं। गायकवाड़ इस समय दूसरे नंबर पर हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अभी भी शीर्ष पर हैं।

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप पर अभी के लिए कब्जा विराट कोहली का है, जो 10 मैचों में 500 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ हैं। वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 मैचों में 447 रन बना चुके हैं। गुजरात टाइटन्स के नंबर तीन बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 418 रन 10 मैचों में बनाए हैं। यही तीन बल्लेबाज हैं, जिनके खाते में 400 से ज्यादा रन हैं। नंबर चार पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं, जो 385 रन बना चुके हैं, जबकि केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए 9 मैचों में 378 रन बनाए हैं। टॉप 5 बैटर्स में संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है।

प्लेयर     मैच     रन     औसत     स्ट्राइक रेट
विराट कोहली     10     500     71.43     147.49
रुतुराज गायकवाड़     9     447     63.86     149.50
साई सुदर्शन     10     418     46.44     135.71
संजू सैमसन     9     385     77.00     161.09
केएल राहुल     9     378     42.00     144.27

आईपीएल 2024 पर्पल कैप की रेस की बात करें तो ये दिलचस्प बनी हुई है। औसत के हिसाब से जसप्रीत बुमराह के पास पर्पल कैप है, जो 14 विकेट अपनी टीम के लिए निकाल चुके हैं, लेकिन इतने ही विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान और पंजाब किंग्स के पेसर हर्षल पटेल ने चटकाए हैं। सीएसके के एक और पेसर मथीशा पथिराना ने जोरदार एंट्री टॉप 5 में की है। वे अब चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 13 विकेट निकाले हैं। इतने ही विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर टी नटराजन को मिले हैं। कई अन्य गेंदबाज भी 13-13 विकेट निकाल चुके हैं। 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button