Sadhram Murder Case: साधराम हत्याकांड के विरोध में आज कवर्धा बंद
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गौ सेवक साधराम यादव की हत्या को लेकर पिछले कुछ दिनों से हंगामा मचा हुआ है. इसी कड़ी में कवर्धा जिले में सुबह से ही बंद का असर देखने को मिला है
कवर्धा,Sadhram Murder Case: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गौ सेवक साधराम यादव की हत्या को लेकर पिछले कुछ दिनों से हंगामा मचा हुआ है. इसी कड़ी में कवर्धा जिले में सुबह से ही बंद का असर देखने को मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, गोसेवक साधराम यादव की निर्मम हत्या के विरोध में शहर के कई संगठनों ने बंद का आह्वान किया था. इसके चलते शहर के सभी दुकानदारों और व्यापारियों ने संगठनों के समर्थन में जिला बंद कर दिया है. इसके साथ ही सभी प्राइवेट स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं |
आपको बता दें कि इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान सामने आया है
उन्होंने कहा कि वीएचपी और बजरंग दल बीजेपी के विंग हैं. आज वीएचपी और बजरंग दल ने बंद रखा है. सीएम और गृह मंत्री को घटना का संज्ञान लेना चाहिए. अन्यथा ऐसी घटनाएं होती रहेंगी |
बता दें, कवर्धा शहर के सिग्नल चौक के पास दोपहर 2 बजेश्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा
इस मामले में अहम बात यह है कि पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बावजूद साधराम यादव के हत्यारों के असली आरोपियों की तलाश की मांग उठ रही है. पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की जा रही है |