सलमान खान ने पहनी ‘भगवान राम-हनुमान’ वाली ‘भगवा घड़ी’, ईद पर धूम मचाने की तैयारी

मुंबई
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की घड़ियों के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। अक्सर उनके क्लासिक टाइमपीस सुर्खियां बटोरते हैं, और इस बार भी ऐसा ही हुआ जब उन्होंने अपनी ऑरेंज घड़ी के साथ फैंस का ध्यान खींचा।
‘सिकंदर’ के प्रमोशन में दिखी लाखों की युनीक घड़ी
सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 27 मार्च को अभिनेता ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह एक कार के पास ब्लू शर्ट में कैजुअल अंदाज में पोज देते नजर आए। लेकिन इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनकी ऑरेंज वॉच ने। उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “इस ईद थिएटर्स में मिलते हैं!” जिससे साफ है कि वह अपने फैंस को सिनेमाघरों में आमंत्रित कर रहे हैं।
राम मंदिर लिमिटेड एडिशन वॉच की खासियत
- यह खास घड़ी ‘Jacob & Co. और Ethos’ के सहयोग से बनाई गई है, जिसे 2024 में अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर लॉन्च किया गया था।
- इस वॉच में राम मंदिर की बारीक नक्काशी, भगवान राम और हनुमान जी की आकृतियां उकेरी गई हैं।
- इसका सैफरन स्ट्रैप आध्यात्मिकता, पवित्रता और प्रार्थना के महत्व को दर्शाता है।
- ‘Jacob & Co.’ के फाउंडर जैकब अराबो और सलमान खान के बीच गहरी दोस्ती है, जिसके चलते यह घड़ी उनके कलेक्शन का हिस्सा बनी।
ईद पर धमाल मचाने को तैयार ‘सिकंदर’
सलमान खान इस ईद पर एक्शन और स्वैग के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ एक दमदार एक्शन फिल्म है, जिसमें सलमान अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, और सलमान खान इसे ईद पर बड़े पैमाने पर रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।