Sandeshkhali Row: करीब 55 दिनों से फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार
करीब 55 दिनों से फरार चल रहे स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट ने संदेशखाली हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था.
पश्चिम बंगाल,Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीम पर हमले के बाद से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख फरार थे। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल उसे हवालात में रखा गया है |
लिस ने कहा कि शाहजहां शेख उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा में एक घर में छिपा हुआ था,
जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जाएगा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह फिलहाल हिरासत में है और दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जिले के संदेशखाली की महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर
यौन शोषण व जमीन के पट्टों को कब्जाने का आरोप लगाया है। राज्य महाधिवक्ता की अर्जी पर उच्च न्यायालय ने बीते सोमवार को शाहजहां शेख की गिरफ्तारी का आदेश दिया था।न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की एकल पीठ ने सात फरवरी के आदेश में ईडी के अधिकारियों पर हमले की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और पश्चिम बंगाल पुलिस के संयुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन पर रोक लगाई थी। बाद में अदालत ने पाया कि शेख काफी समय से फरार है। जिसके बाद अदालत ने निर्देश दिया था कि सीबीआई और ईडी शेख को गिरफ्तार करने के लिए स्वतंत्र हैं।
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को संदेश भेजने की इजाजत इससे पहले
बुधवार को हाई कोर्ट ने दिल्ली से पहुंची फैक्ट फाइंडिंग टीम को संदेशखाली जाने की इजाजत दे दी. पिछले रविवार को समिति के प्रतिनिधियों ने संदेशखाली जाने का प्रयास किया था. लेकिन, पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. समिति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद हाई कोर्ट के जस्टिस कौशिक चंद्रा की खंडपीठ ने उन्हें संदेशखाली जाने की इजाजत दे दी.
कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी का दो दिवसीय धरना
वहीं राज्य की विपक्षी बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार सरकार पर हमलावर है. संदेशखाली में खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति और टीएमसी नेताओं के कथित अत्याचारों के खिलाफ उनका विरोध जारी है. पार्टी की राज्य इकाई के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना शुरू कर दिया. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.