सान्या खान जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकती थी, राज्य सरकार ने वहन किया सफल ऑपरेशन का समूचा खर्च
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बीकानेर : बीकानेर में रहने वाले इमरान खान की बेटी सान्या खान जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकती थी। निजी चिकित्सकों ने उसके इलाज पर करीब दस लाख रुपए का खर्च बताया । इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था करना इमरान के लिए दूर की कौड़ी था । संकट के इस दौर में उनके जीवन में नया उजियारा लाई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना।
इमरान ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ईएनटी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों से सान्या के बारे में परामर्श लिया तो चिकित्सकों ने बताया कि उसका कॉक्लियर इंप्लांट करना होगा। उन्होंने बताया कि एनएफएसए श्रेणी में होने के कारण उनका परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत पंजीकृत है। इसलिए समूचा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। जरूरी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद कुछ ही दिन में सान्या का सफल ऑपरेशन कर कॉक्लियर इंप्लांट कर दिया गया । जिस पर लगभग साढ़े चार लाख रुपए खर्च हुए। यह समूची राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की गई।
इतनी बड़ी राहत पाकर इमरान खान ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का हृदय से आभार जताया और कहा कि यह योजना नहीं होती तो उनकी बेटी का इलाज कभी नहीं हो पाता।