काशी धर्म पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नारायणानंद तीर्थ जी महाराज का किया भव्य स्वागत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र : सोनभद्र के उत्तरी-पश्चिमी प्रवेशद्वार घोरावल में शंकराचार्य की स्वागत श्रृंखला शुरू हो गई और सोनभद्र की तहसील घोरावल के मुख्या तिराहा और शिवद्वार त्रिपथ पर होने वाले स्वागत की पूरी भव्यता दृष्टिगत हुई , आच्छादित रहा धर्म का जयघोष और शंकराचार्य के स्तवन का सैलाब उमड़ा द्वितीय काशी-दक्षिणकाशी के गुप्तकाशी परिक्षेत्र में।शनिवार सायंकाल काशी धर्म पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नारायणानंद तीर्थ जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया। वह घोरावल के केवटा गांव में आयोजित महायज्ञ में शामिल होने के लिए आए हैं। इस सम्बंध में आयोजक मंडल के विनोद त्रिपाठी ने बताया कि घोरावल नगर से सटे केवटा ग्राम पंचायत में शिव शक्ति विभा ग्रीन सिटी में चिंतामणि महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण ज्ञान महायज्ञ का नौ दिवसीय आयोजन 12 से 20 फरवरी तक किया है।अनंत श्री विभूषित काशी धर्म पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नारायणानंद तीर्थ द्वारा शिव महापुराण कथा एवं प्रवचन किया जाएगा।पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन 20 फरवरी को किया जाएगा।इस अवसर पर हिमांशु कुमार सिंह, रमेश पांडेय, डॉ० परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर, उदितलाल अग्रहरि, विनोद त्रिपाठी, अशोक अग्रहरि, हिमांशु सिंह, रमाकांत दुबे, संगम, लवकुश उमर, लवकुश चौबे, पुंडरीक पांडेय, अशोक मिश्रा व अन्यान्य धर्मप्राण स्वजनों , परिजनों, अभिजनों के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे रहे।