पुलिस को मिली बड़ी सफलता : टॉप 10 बदमाश इमरान उर्फ डेविड गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : थाना सदर बाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में टॉप 10 बदमाश इमरान उर्फ डेविड सहित चार लोग गिरफ्तार।उ0 नि0 मनोज कुमार,उ0 नि0 हरकेश सिंह , का0 दीपांशु, का0अनुज,आदि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ओसीएफ मंदिर के पास इमरान उर्फ डेबिट अहमद जलाल नगर थाना सदर बाजार मोहम्मद आमिर पक्का तालाब थाना सदर बाजार वसीम अहमद निवासी ग्राम दियुरिया थाना रौजा, अतुल शर्मा उर्फ शानू शर्मा मो0 झण्डा कला थाना सदर बाजार को किया गिरफ्तार,3 तमंचे,3 कारतूस,1 खोखा,1 चाकू, 2 मोटरसाइकिल बरामद कर भेजा जेल। अखंड प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली मुखबिर की सूचना पर उ0 नि0 मनोज कुमार अपनी टीम द्वारा पहुंचे, ओसीएफ मंदिर के पास मुठभेड़ में 4 युवकों को किया गिरफ्तार जिसमें इमरान उर्फ डेबिट यह जनपद का टॉप टेन अपराधी है इस पर संगीन धाराओं में 20 मुकदमे दर्ज है, मो0 आमिर इस पर पांच मुकदमे दर्ज है, मो0 वसीम पर दो मुकदमे दर्ज है, अतुल शर्मा उर्फ शानू शर्मा पर पांच मुकदमे दर्ज हैं इनके पास से इन अवैध तमंचा, तीन कारतूस, एक खोखा, एक चाकू, दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है इन सभी पर थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
(जी.एन.एस)