सुरक्षा बलों का पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर काबू है : मनोज सिन्हा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बलों का पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर काबू है। यहां ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट के विशेष राष्ट्रीय एकीकरण शिविर को संबोधित करते हुए सिन्हा ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में अपराध दर, देश में सबसे कम है। सिन्हा ने जम्मू कश्मीर की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बारे में मिथक की निंदा करते हुए कहा, “जम्मू कश्मीर की अपराध दर, पूरे देश में सबसे कम है और हमारे सुरक्षा बलों का पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर काबू है।”
(जी.एन.एस)