कार और टैम्पो की भिडंत में 7 लोग घायल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर कार और टैम्पो की भिडंत में 7 लोग घायल हो गए। वहीं सातों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रामनगर पुलिस के अनुसार, रामनगर के लखनपुर स्थित टीआरसी के पास शाम को एक सेंट्रो कार व टैम्पों आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार 7 लोग घायल हो गए। दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं सूचना मिलने पर रामनगर थाना के पुलिस उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार व अन्य पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को रामनगर बेस अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
(जी.एन.एस)