महिला प्रीमियर लीग की हर खिलाड़ी ने अपने अंदाज में मनाई होली

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : होली की दीवानगी ने सिर्फ भारतीयों को ही नहीं बल्कि विदेशियों को भी अपना दीवाना बना रखा है। इसका सबसे बड़ा सबूत डब्ल्यूपीएल में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं, जो जी-जान से रंगों के त्योहार का लुत्फ उठाते नजर आए। महिला प्रीमियर लीग की हर खिलाड़ी ने होली अपने अंदाज में मनाई।
हीथर नाइट, एलीस पैरी, सोफी डिवाइन सभी ने गुलाल उड़ाया और सिर से पांव तक होली के रंग में रंगी नजर आईं। हालांकि होली खेलने के बाद उन्हें कुछ साइड इफेक्ट भी झेलने पड़े। दरअसल जब आरसीबी की खिलाड़ी हीथर नाइट ने ट्वीट कर पूछा कि क्या उनकी एक दोस्त उनके सफेद बालों को गुलाबी करना चाहती है, अगर किसी को पता हो कि यह कैसे किया जाता है, तो उनकी हमवतन केट क्रॉस ने उन्हें इसे मुंडवाने की सलाह दी।
डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की शुरुआत खराब रही है। टीम दोनों मैच हार चुकी है लेकिन होली के मौके पर टीम दबाव में नहीं दिखी।मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपने साथियों के साथ होली खेली। हरमनप्रीत के लिए होली बेहद खास है, क्योंकि 8 मार्च को उनका बर्थडे भी आता है।