Trending

यहां देखें मेडल पाने वाले छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों की पूरी लिस्ट

इन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस 2023 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पदक प्रदान किये जायेंगे।

रायपुर: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के 35 पुलिस अधिकारियों और जवानों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस 2023 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पदक प्रदान किये जायेंगे।

DIG कमल लोचन कश्यप को राष्ट्रपति पुलिस पदक

भारत सरकार द्वारा जारी पुलिस पदकों की सूची के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के DIG कमलोचन कश्यप को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इनके अलावा, छत्तीसगढ़ के 24 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को वीरता पदक और 10 पुलिस कर्मियों अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

इन्हें मिला वीरता के लिए पुलिस पदक

वीरता के लिए पुलिया पदक की सूची में छत्तीसगढ़ के आईपीएस मोहित गर्ग, इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट, एसआई पीलूराम मंडावी, एएसआई जोगीराम पोडियम, हेड कांस्टेबल हिडमा पोडियम, प्रमोद कटियाम बलराम कश्यप, बीजू रामजी, बुधराम, लक्ष्मी नारायण मारपल्ली , मंगलू कुड़िया, शेर बहादुर सिंह ठाकुर, छत्रपाल साहू, एएसआई सुरेश जब्बा, प्रधान आरक्षक सुशील, मंगलू कोसवासी, बर्दी धर्मिया, मुकेश कमालू, रमेश पेरे, अरुण मरकाम, मनोज मिश्रा, लछिंदर कुरूद, नीलाम्बर भोई, अजय बघेल के नाम शामिल हैं।

सराहनीय सेवा के लिए मिला मेडल

वहीं छत्तीसगढ़ की डीआइजी नेहा चंपावत, कमांडेंट सर्जन राम भगत, एएसपी भावना पांडे, सब इंस्पेक्टर गणपत प्रसाद पांडे, कंपनी कमांडर तेलेशपर मिंज, असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार शर्मा, प्लाटून कमांडर ठाक बहादुर सोनी, हेड कांस्टेबल वेद कुमार मंडावी, कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह, कमांडेंट प्रकाश टोप्पो को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

954 पुलिसकर्मियों को मिला पुलिस पदक

बता दें कि भारत सरकार ने पुलिस पदक की घोषणा कर दी है. भारत सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस, 2023 के अवसर पर कुल 954 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। 01 सीआरपीएफ कर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) से सम्मानित किया गया है। वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) 229 को प्रदान किया गया है। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) 82 को और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) 642 को प्रदान किया गया है।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button