वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना : 851 वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को लेकर ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

जयपुर : शुक्रवार का दिन प्रदेश के 1 हजार से अधिक वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों के लिए किसी सुखद सपने के सच होने के समान था। मौका था मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत 8वीं ट्रेन की रामेश्वरम के लिए रवानगी।

बुजुर्गों के खिले चेहरों के साथ जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से 851 यात्रियों को लेकर ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आदर्श नगर विधायक श्री रफीक खान, बगरू विधायक श्रीमती गंगा देवी, वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य श्री प्रताप सिंह राजपुरोहित, श्री रणधीर सिंह, श्री अजय यादव समेत कई जनप्रतिनिधिगण व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस ट्रेन में अलवर, टोंक, झुंझुनू व दौसा जिले के तीर्थयात्री रामेश्वरम के दर्शन करेंगे। अलवर जिले की राजगढ़ तहसील की 67 वर्षीय तीर्थयात्री श्रीमती किरण शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही यह योजना बुजुर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि वे पहली बार सरकारी योजना के तहत तीर्थ स्थल का भ्रमण कर रही हैं।

अलवर जिले के 82 वर्षीय बुजुर्ग श्री ओमप्रकाश प्रधान ने कहा कि देश में केवल राजस्थान ही ऐसा प्रदेश है जहां के मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों की भावनाओं को समझा और संवेदनशीलता के साथ ऐसी मानवीय योजना को धरातल पर उतारा। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री और देवस्थान मंत्री को भरपूर आशीर्वाद भी दिया।

देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने इस मौके पर सभी बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने यात्रा के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि मेरे लिए ऐसी यात्राओं का सहभागी बनना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद वायुयान के जरिए 2 हजार यात्रियों को निशुल्क नेपाल स्थित पशुपतिनाथ के दर्शन भी करवाए जाएंगे।

श्रीमती रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं में से एक वरिष्ठ तीर्थजन यात्रा योजना-2022 के तहत प्रदेश के 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को देवस्थलों का भ्रमण करवाया जा रहा है, इनमें से 18 हजार यात्रियों को ट्रेन से और 2000 यात्रियों को हवाईजहाज से यात्रा करवाई जा रही है।

सहायक आयुक्त श्री रतन लाल योगी ने बताया कि जयपुर से कुल 851 यात्री ट्रेन में सवार हुए। वही टोंक से 180 यात्री बैठे। इस तरह 1000 से अधिक तीर्थयात्री रामेश्वरम के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेन में ट्रेन प्रभारी, अनुरक्षक और डॉक्टर की टीम हर समय उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुखद यात्रा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में इस योजना के लिए 13 करोड़ से बजट बढ़ाकर 30 करोड़ और यात्रियों की संख्या को भी 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया है। तीर्थयात्रा में 14 धार्मिक स्थलों रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर कोलकाता, कामाख्या गुवाहाटी, हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च तमिलनाडु को शामिल किया गया है।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button