वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रांची : झारखंड में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से आज यहां इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई हे। ज्ञातव्य है कि 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूजा सिंघल उद्योग विभाग की सचिव होने के साथ खान एवं भूतत्व विभाग सचिव एवं जेएसएमडीसी की प्रबंध निदेशक भी थीं। अधिसूचना के अनुसार पूजा सिंघल को निलंबन अवधि तक जीवन निर्वहन भत्ता मिलता रहेगा।
(जी.एन.एस)