वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय की पुस्तक ‘आइना ए छत्तीसगढ़‘ का विमोचन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर पांडेय की पुस्तक ‘आइना ए छत्तीसगढ़‘ का विमोचन किया। श्री पांडेय ने मुख्यमंत्री को बताया कि ‘आइना ए छत्तीसगढ़‘ नाम से उनका कॉलम नियमित रूप से प्रकाशित होता रहा है, जिनमें से चुनिंदा कॉलमों को अब किताब के रूप में संकलित किया गया है। इन कॉलमों में छत्तीसगढ़ का इतिहास, संस्कृति, पुरातत्व, सामाजिक घटनाक्रमों सहित छत्तीसगढ़ की दिनों दिन बदलती राजनीति, नौकरशाही सहित सम-सामयिक मुद्दों का समावेश किया गया है। यह उनकी पांचवी पुस्तक है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री शंकर पांडेय को ‘आइना ए छत्तीसगढ़‘ पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सुश्री प्रियंका कौशल, श्री विशाल यादव, श्री दीपक मिश्रा, सुश्री स्नेहा पांडेय और श्री अंश द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।