पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता ने दिया अपने पद से इस्तीफा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता चेयरमैन समय सिंह बिरला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वाल्मीकि समाज के वर्करों को कांग्रेस पार्टी का मान-सम्मान न मिलने कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। बात करते बिरला ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग को भेज दिया है। पिछले 45 सालों से बतौर वर्कर होने के नाम पर कांग्रेस पार्टी की सेवा की है। जब 2017 में कांग्रेस सरकार बनी तो 5 साल वाल्मीकि समाज के वर्कर अपमानित होते रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश भक्तों की पार्टी कहा जाता था, जिसकी कमान अब चापलूसों के हाथों में आई, यही वजह है कि आज पूरे देश में कांग्रेस को हर राज में हार का सामना करना पड़ रहा है।
(जी.एन.एस)