संदिग्ध परिस्थिति में एक ही परिवार के 2 शव मिलने से सनसनी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज | फूलपुर में एक ही परिवार के संदिग्ध परिस्थिति में 2 शव मिलने से सनसनी। सूचना मिलने पर कोतवाल सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी करने के बाद दोनो शवो को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया मामले में मृतक की पत्नी सहित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के महज दो किलोमीटर दूर स्थित धोकरी गांव निवासी अरविंद कुमार मौर्य 38 वर्ष का शव मंगलवार सुबह उसके घर के अंदर आंगन में लटकता मिला उसके दूसरे कमरे में उसकी दादी ललिता देवी 80 का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई । एस एस पी अजय कुमार वा एस पी गंगापार क्षेत्राधिकारी फूलपुर राम सागर फूलपुर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार राय सहित हल्का एस आई माजिद खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एस एस पी अजय कुमार ने बताया की मृतक के कमरे से 9 पन्ने का सुसाइट नोट मिला है जिसमे पत्नी सहित 8 लोगो पर आरोप लगाया है जिसमे 2 लोगो को हिरासत में लेकर पूंछ तांछ की जा रही है। मृतक अरविंद के एक लड़का और एक लड़की है। कोतवाल प्रभारी फूलपुर अमित कुमार राय ने बताया की मृतक अरविंद के पिता भाई वा बहन ने भी आत्म हत्या किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।