सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 563.74 से ज्यादा (0.96%) की गिरावट के साथ 58,400.83 पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 209.55 (1.19%) फिसलकर 17,465.40 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स 221 अंक की गिरावट के साथ 58,743 पर खुला जबकि निफ्टी 90 अंक फिसलकर 17,584 पर खुला। आज सेंसेक्स और निफ्टी के ज्यादातर शेयर्स में गिरावट है। सेंसेक्स के डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और NTPC मामूली बढ़त के साथ खुले।
कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में लाल निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 483 अंक या 0.81 फीसदी फिसलकर 58,965 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 103 अंक या 0.58 फीसदी टूटकर 17,681 के स्तर पर बंद हुआ था।
(जी.एन.एस)