रायपुर से दुर्ग तक की सर्विस रोड होगी गड्ढा मुक्त
कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रात में हुआ डामरीकरण का काम
रायपुर : दुर्ग से रायपुर जाने वाले कुम्हारी फ्लाईओवर के नीचे की सर्विस रोड में गड्ढों से मुक्ति मिलने वाली है। फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कर रही एजेंसी ने शुक्रवार देर रात सड़क ब्लॉक कर सर्विस रोड पर डामरीकरण किया गया। 6 दिनों के भीतर यह डामरीकरण भी काम पूरा हो जाएगा।
दुर्ग कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को फटकार लगाई :
दरअसल फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान नीचे सर्विस रोड काफी खराब हो गई थी। बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन हादसे हो रहे थे। दुर्ग कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को फटकार लगाई थी और जल्द से जल्द निर्माण के निर्देश दिए थे।
इससे पहले ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ सर्विस रोड का निरीक्षण किया था. जिसके बाद काम शुरू किया गया. रात में डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।
सभी फ्लाईओवर ब्रिज के सर्विस रोड के होंगे डामरीकरण :
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि निर्माण एजेंसी को सभी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे की सर्विस रोड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सबसे पहले कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे दुर्ग से रायपुर लेन का डामरीकरण किया जा रहा है।
इसके बाद रायपुर दुर्ग की लेन का डामरीकरण होगा। 6 दिन के अंदर दोनों सड़क का डामरीकरण होने के बाद डाबरापारा, पावर हाउस, चंद्रा मौर्या सुपेला सर्विस रोड का डामरीकरण किया जाएगा।
वाहन चालक जाम से बचने चुनें वैकल्पिक मार्ग :
दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने रायपुर से दुर्ग के बीच आने जाने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि वो जाम से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। वो लोग सिरसा गेट से मोतीपुर, उतई फुन्दा अमलेश्वर मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। एयरपोर्ट जाने वाले लोग समय से पहले निकलें। जाम के चलते उन्हें पहुंचने में देरी हो सकती है।