शाहपुर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया अंधे कत्ल का खुलासा

   डिंडोरी
48 घंटे में हुआ खुलासा दिनांक 05/04/2025 को थाना शाहपुर क्षेत्रांन्तर्गत ग्राम गनवाही निवासी रूपालाल यादव ने थाना में सूचना दर्ज कराया था कि उसके लड़के भूपेन्द्र कुमार यादव उम्र 34 वर्ष निवासी गनवाही की लाश ग्राम गनवाही एवं मुड़की के बीच मुड़की डेम में बने पुल के नीचे पानी में पड़ी हुई है तथा पुल के ऊपर खून फैला हुआ है सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई जांच पर मृतक भूपेन्द्र यादव की मृत्यु किसी धारदार हथियार से सिर में गर्दन में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लाश का पानी में फेंका जाना पाया गया जिस पर अपराध क्र0 125/2025 धारा 103(1), 238 BNS का अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमति वाहिनी सिंह, अति० पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी डॉ.  अमित वर्मा के निर्देश में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा  मुकेश अभिद्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर विवेचना प्रारंभ की गई अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए विवेचना के दौरान पाया गया कि प्रकरण का आरोपी चन्द्रभान उर्फ चंदू मसराम पिता लम्मू सिंह मसराम उम्र 29 वर्ष निवासी गनवाही थाना शाहपुर का राजस्थान मजदूरी करने गया था,

होली के समय वापस आने पर पत्नि के द्वारा लगातार मोबाईल में बात करने से वह मृतक भूपेन्द्र के ऊपर पत्नि के साथ संबंध होने का शक करने लगा था इस बात को लेकर पत्नि तथा मृतक एवं मृतक के परिवार वालों से भी कहा सुनी हुई थी इसी बाद बिवाद के कारण आरोपी की पत्नि घर छोड़कर चली गई है इसी वजह से आरोपी द्वारा दिनांक 04/04/2025 को रात्रि में अपने एक नाबालिक साथी के साथ मिलकर जब मृतक भूपेन्द्र यादव ग्राम मुड़की तरफ गया हुआ था जिसकी जानकारी लेने अपने एक नाबालिक साथी को भेजा था जो नाबालिक साथी द्वारा मृतक की ग्राम मुडकी में होने की सूचना आरोपी को देने पर घटना स्थल मुडकी डेम की बड़ी पुल के पास घात लगाकर छिपकर मृतक के आने का इंतजार किया

जब मृतक रात्रि 12 बजे वापस अपने गांव गनवाही की ओर लौट रहा था तब बड़ी पुल में ही मृतक को अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार कुल्हाड़ी से मृतक के सिर में गर्दन में कई वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया और अपने नाबालिक साथी अपचारी बालक के साथ मिलकर बोरे में पत्थर भरकर बोरे को मृतक के पहने हुए लोवर से बांधकर पुल से नीचे बांध के पानी में फेंक दिया और मृतक की मोटरसायकल क्र. MP52ZB 1518 को भी आरोपी द्वारा अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर बांध में पानी में पुल के दूसरे तरफ से नीचे पानी में फेंक दिया गया था।

घटना स्थल निरीक्षण एवं घटना स्थल से एकत्र किए गये खून के साथ पड़े हुए मृतक के बाल एवं अन्य भौतिक साक्ष्य के आधार पर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में निरीक्षक थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी के द्वारा SDRF रेस्क्यू टीम के द्वारा पानी से मृतक के शव का निकलाने एवं पानी में फेंकी गई मृतक की मोटरसायकल को बरामद करते हुए आरोपी चन्द्रभान सिंह उर्फ चन्दू मसराम एवं अन्य एक अपचारी बालक को गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त आलाजरर कुल्हाड़ी एवं घटना वक्त पहने हुए आरोपियों कपडे, आरोपी की मोटरसायकल जप्ती की गई है प्रकरण का आरोपी चन्द्रभान मशराम एवं उसके नाबालिक साथी को हिरासत में लेकर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण के आरोपियों तक पहुंचने एवं उन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने में निरीक्षक थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी सहा. उपनिरीक्षक संतोष उईके, रामप्रसाद यादव, प्रआर 283 राजकुमार जायसवाल, प्रआर 309 छोटेलाल देशिया, आरक्षक कमलेश भवेदी, उज्जवल यादव, बृजेश मरावी एवं  प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button