12 सितंबर को शाह का दंतेवाड़ा दौरा जानिए पूरी खबर...
मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी, तैयारियों में जुटे बीजेपी नेता
दंतेवाड़ा: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से शुरू होगी. इस यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे. बीजेपी नेता बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन कर चुनावी शंखनाद भी करेंगे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी नेता जुट गए हैं. पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और केदार कश्यप पिछले 2 दिनों से दंतेवाड़ा में डेरा डाले हुए हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और अन्य नेता सोमवार सुबह तक दंतेवाड़ा पहुंचेंगे |
दंतेवाड़ा में इस कार्यक्रम की कमान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को सौंपी गई है
वह कार्यक्रम के संयोजक हैं. उनके साथ केदार कश्यप को भी कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. इन दोनों नेताओं ने दंतेवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली है. इस बैठक में जिले और मंडल भर से कार्यकर्ता मौजूद रहे.परिवर्तन यात्रा को लेकर कई तरह की रणनीति भी बनाई गई है. वहीं जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में गृह मंत्री आमसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में के बारे में 70 से 80 हजार की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।
कल आएंगे अन्य नेता
पार्टी नेताओं ने बताया कि महेश गागड़ा, केदार कश्यप 2 दिन के लिए दंतेवाड़ा में हैं। अब प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और बस्तर प्रभारी संतोष पांडे समेत अन्य वरिष्ठ नेता सोमवार सुबह तक दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। 12 सितंबर से पहले वह तैयारियों को लेकर एक से दो और अहम बैठकें करेंगे |
1700 किमी की होगी यात्रा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि इस यात्रा का पहला चरण दंतेवाड़ा से शुरू होकर बिलासपुर तक होगा. करीब 1728 किमी की यह यात्रा 16 दिन में पूरी होगी. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे |
16 सितंबर से शुरू होगा दूसरा चरण
भाजपा की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 16 सितंबर को जशपुर से शुरू होगा। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. यात्रा के दूसरे चरण का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे. दूसरी परिवर्तन यात्रा 12 दिनों में 1261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. दूसरे चरण में 39 आम सभाएं, 53 स्वागत सभाएं और 2 रोड शो होंगे |
28 को होगा समापन
प्रधानमंत्री होंगे शामिलप्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि ये दोनों यात्राएं 28 सितंबर को समाप्त होंगी. समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. दोनों यात्राएं लगभग 2989 किमी की होंगी. अलग-अलग जगहों पर राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तर के बीजेपी नेता भी शामिल होंगे |