Shantanu Thakur on CAA implementation: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का दावा; अगले 7 दिनों में सीएए लागू किया जाएगा
शांतनु ठाकुर-''मैं मंच से गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में सीएए न केवल बंगाल में बल्कि पूरे देश में लागू किया जाएगा.''
इंडिया न्यूज़, CAA implementation: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक जनसभा में कहा, ”मैं मंच से गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में सीएए न केवल बंगाल में बल्कि पूरे देश में लागू किया जाएगा.” ‘उन्होंने ये बात बांग्ला भाषा में कही.
नागरिकता संशोधन कानून ‘देश का कानून’ है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि नागरिकता संशोधन कानून ‘देश का कानून’ है और इसे लागू होने से कोई नहीं रोक सकता. अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीएए को लेकर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया था.
इसे 12 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली
सीएए बिल को दिसंबर 2019 में संसद द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। इसे 12 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली। इस बिल में पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आए हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देने की मांग की गई थी। अफगानिस्तान और बांग्लादेश. जबकि मुसलमानों को इससे बाहर रखा गया.
देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए
कानून पारित होने के तुरंत बाद, देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए नियमों को कभी भी अधिसूचित नहीं किया गया था और सरकार ने नियम बनाने के लिए बार-बार विस्तार की मांग की है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, CAA के नियम अब तैयार हैं और ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार है. सूत्रों ने बताया कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और आवेदक अपने मोबाइल फोन से भी आवेदन कर सकते हैं.