हर दिन बढ़ती जा रही है शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : जहां दुनिया भर में लोग अपने झुर्रियों को लेकर चिंतित हैं। वहीं अगर कोई है जो दिन पर दिन जवान होता जा रहा है तो वह है एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी। 47 साल की शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती हर दिन बढ़ती जा रही है। उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 2 बच्चों की मां है। अपनी फिटनेस के चलते वह आज की हीरोइनों को मात देती हैं। वहीं एक बार फिर शिल्पा ने पतली कमर से लोगों को दीवाना बना लिया है। शिल्पा ने हाल ही में India Couture Week 2022 में अपने हुस्न के जलवे बिखेरे।
लुक की बात करें तो शिल्पा ने गाउन कैरी किया था। एक्ट्रेस ने परफेक्ट शिमर और ट्यूल सेक्सी कट-आउट गाउन में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया। मिनिमल मेकअप, नेकलेस और ओपन हेयर्स शिल्पा के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। डिजाइनर डॉली जे की शो स्टॉपर बन रैंप पर उतरी शिल्पा को देख हर कोई दंग रह गया। फैंस शिल्पा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो शिल्पा जल्द सुखी’ और वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ज में नजर आएंगी। यह 8-पार्ट वाली सीरीज है और अगले साल ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर स्ट्रीम होगी।
(जी.एन.एस)