डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज अपने गृह नगर कवर्धा जाएंगे, 3 किलोमीटर लंबी विजय रैली निकालेंगे, आभार सभा को संबोधित करेंगे.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है. विष्णुदेव साय ने सूबे के मुखिया और अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है

रायपुर. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है. विष्णुदेव साय ने सूबे के मुखिया और अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विकास भारत संकल्प यात्रा में वर्चुअली शामिल होंगे, वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर से इसी यात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं. इस बीच दूसरे डिप्टी सीएम विजय बघेल आज अपने गृह नगर कवर्धा जा रहे हैं |
कवर्धा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के आगमन पर
जोरदार स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है. आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा दोपहर 12 बजे कवर्धा में 3 किलोमीटर लंबी विजय रैली निकालेंगे. उनके स्वागत का सिलसिला कवर्धा से 23 किलोमीटर पहले दशरंगपुर से शुरू होगा. रैली के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान में जन आभार सभा का भी आयोजन किया है |
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कवर्धा आगमन पर स्वागत रैली एवं सभा की तैयारियों को लेकर
जिला भाजपा कार्यालय में बैठक हुई. स्वागत रैली के लिए 12 बजे का दो समय तय किया गया है. डिप्टी सीएम के आगमन पर युवा मोर्चा द्वारा रायपुर रोड बायपास से बाइक रैली निकाली जायेगी. आपको बता दें कि विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद पूरे जिले में उत्साह का माहौल है. यह कवर्धा के लिए गौरव का क्षण है, अधिक से अधिक लोग इसमें स्वस्फूर्त रूप से भाग ले रहे हैं। विजय शर्मा का एतिहासिक स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोगो की पहुचने की संभावना है।