स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर उद्धव सरकार को झटका
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई/नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर उद्धव सरकार को झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सूबे की सरकार को दो हफ्तों के अंदर बीएमसी व अन्य निकायों के चुनाव का कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निकायों के लंबित चुनाव की तारीख 2 हफ्ते में घोषित की जाए। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने ओबीसी आरक्षण को मंजूरी मिलने के बाद ही चुनाव कराने की बात की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस आदेशपर संवैधानिकता पर बाद में सुनवाई होगी।
महाराष्ट्र में 20 नगर निगम, 25 जिला परिषद, 285 पंचायत समितियों, 210 नगर परिषद और 2000 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है। जिन नगर निगमों में चुनाव होंगे उनमें मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, नवी मुंबई, नागपुर, कोल्हापुर और सोलापुर सहित प्रमुख नगर निकाय शामिल हैं।
(जी.एन.एस)