ओडिशा के शूटर ने रायपुर के कारोबारी को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी, 50 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद में ट्रांसपोर्टर ने दी थी सुपारी
रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में ओडिशा के ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह ने हार्डवेयर कारोबारी संदीप कुमार जैन पर फायरिंग की है.
रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में ओडिशा के ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह ने हार्डवेयर कारोबारी संदीप कुमार जैन पर फायरिंग की है। गिरफ्तार आरोपी अमन शर्मा ने पूछताछ में पुलिस को इसकी जानकारी दी है. इस काम को पूरा करने के लिए आरोपी को 3 लाख रुपये मिलने थे. आधी रकम एडवांस में दे दी गई थी।
संतोष सिंह ने होटल में अमन के रहने की व्यवस्था भी की थी
तीन दिन पहले वह रायपुर आये थे. संतोष सिंह संदीप कुमार से पैसे देने को कह रहा था. ऐसा न करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। बुधवार को अमन ने अपने घर से महज 200 मीटर की दूरी पर फायरिंग कर दी. आरोपियों के साथ कितने लोग शामिल थे, इसका पता लगाया जा रहा है। वहीं, घायल संदीप के होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी |
ऑटो से पहुंचा लाभार्थी
बुधवार सुबह करीब 10 बजे आरोपी होटल से चला गया। इसके बाद उन्होंने जयस्तंभ चौक से ऑटो बुक किया और लाभांडी चौक पहुंचे। इसके बाद वह वहां से रोमांस क्यू कॉलोनी की ओर चला गया। उसने व्यवसायी संदीप कुमार जैन के घर से कुछ दूरी पर खड़े होकर फोन किया और मिलने को कहा. जब संदीप अपनी एक्टिवा से उससे मिलने पहुंचा तो उसने गोलियां चला दीं, जिनमें से एक मिसफायर हो गई और दूसरी गोली उसके सीने में लगी।गया। गोली लगने के बाद भी संदीप ने अमन को पकड़ लिया. जब तक अमन वहां से खुद को छुड़ाकर भागा, आसपास के दुकान मालिकों ने उसे घेर लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई |
संतोष को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना
अमन के पकड़े जाने के बाद ओडिशा के ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार करने के लिए तुरंत एक टीम ओडिशा भेजी गई। हालांकि, खबर फैलते ही उसे इसकी भनक लग गई और वह अपना नंबर बंद कर भाग गया। पुलिस उसके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है |
पिस्टल और पिस्टल के साथ तीन दिन से था शहर में
आरोपी के पास पिस्टल और पिस्टल थी। वह तीन दिन से अवैध हथियार के साथ शहर में रह रहा था. घटना के वक्त उसके पास पिस्टल के साथ एक पिस्टल भी थी. जैसे ही लोगों ने उसे पकड़ा तो उसने पिस्तौल फेंक दी। और लोगों ने पिस्तौल छीनकर पुलिस को दे दी. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं |
कांग्रेस ने की घटना की निंदा
राजधानी रायपुर में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या पर कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है और चिंता व्यक्त की है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया है कि राजधानी में हुई गोलीबारी भाजपा के जंगलराज का खतरा है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है, अपराधी बेलगाम हो गये हैं, सरेआम लोगों की हत्या हो रही है, गोलियां चल रही हैं |
घर की रेकी
पुलिस पूछताछ में आरोपी अमन शर्मा ने बताया कि वह तीन दिन पहले मौदहापारा थाना क्षेत्र के मीरा होटल में आकर रुका था. इसके बाद उन्होंने दो दिनों तक कारोबारी के घर की रेकी की. बुधवार सुबह जब संदीप फोन पर बात करके अपने घर से महज 200 मीटर दूर पहुंचा था तो उसने तमंचे से गोली चला दी।
एएसपी रायपुर लखन पटले ने कहा, आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उसने पैसे के लेनदेन की बात बताई है। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद असली वजह का पता चल सकेगा।