लैंप से दुकान में लगी आग, एक्टिवा सहित फर्नीचर जलकर राख
सिविल लाइन इलाके के बाबजी पार्क की घटना
बिलासपुर: सिविल लाइन क्षेत्र के बाबजी पार्क स्थित दो मंजिला दुकान में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। इसकी सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक दुकान का फर्नीचर और एक एक्टिवा जलकर राख हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दुकान संचालक पूजा के बाद दीपक जलाकर घर चला गया था। दीपक से आग लगने की आशंका है।
नेहरू नगर में रहने वाले प्रदीप सिंह परिहार कारोबारी हैं
उनकी मां की रिंग रोड पर बाबजी पार्क के पास नर्मदे इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। बोरवेल्स कंपनी का कार्यालय दूसरी मंजिल पर है। गुरुवार रात करीब 8 बजे प्रदीप सिंह और उनके कर्मचारियों ने पूजा की। इसके बाद वह दीपक जलाकर अपने घर चला गया। उनके जाने के कुछ देर बाद किसी ने दुकान से धुआं निकलता देखा। इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी गई।
जब तक दुकान संचालक और कर्मचारी वहां पहुंचे
तब तक आग भड़क चुकी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर एक एक्टिवा भी थी। वह भी आग में झुलस गयी |
शीशा टूटने से लोग दहशत में आ गये
दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर संचालक और कर्मचारी वहां पहुंच गए। वहीं, आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने के बाद दुकान के अंदर लगे शीशे और अन्य सामान गर्म होकर फटने लगे। साथ ही बिजली के तारों में भी शॉर्ट सर्किट होने लगा। इससे लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने तुरंत बिजली विभाग को आग लगने की सूचना दी और बिजली बंद कराई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई |