पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर दावों की बौछार, बीजेपी को बदलाव का भरोसा, कांग्रेस को दोबारा सत्ता में आने की उम्मीद
पांच राज्यों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी जीत हासिल करने में सफल नजर आ रही है
रायपुर: अब सबकी नजर पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर है. नतीजों से पहले जनता अब एग्जिट पोल के जरिए जानना चाहती है कि चुनाव नतीजे किस तरफ रहने वाले हैं. एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी नेता दया सिंह ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है. महिला मतदाताओं के उत्साह से बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है कि उसकी जीत हो रही है. जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया है और कमल को अपना चुनाव चिह्न बनाया है |
एग्जिट पोल के मुताबिक
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार: तेलंगाना में वोटिंग खत्म होते ही पांच राज्यों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 40 से 50 सीटों तक पहुंचने का अनुमान है. भारतीय जनता पार्टी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है. एक्सिस इंडिया ने अन्य को 1 से 5 सीटें दी हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। जबकि बीजेपी बहुमत देने से दूर नजर आई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पहले ही बन चुकी है |
एग्जिट पोल आ गया है: मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से पीछे है.
इंडिया टुडे और माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एमपी में बीजेपी को 106 से 116 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 111 से लेकर 121 तक सीटें मिल सकती हैं. बाकी सीटें 6 होने का अनुमान है. जन की बात ने राजस्थान को लेकर अपना एग्जिट पोल भी किया है. जन की बात के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को 100 से 100 का अंतर मिलता दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि हमें 122 सीटें मिलेंगी. कांग्रेस को 62 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ के लिए न्यूज 24 – टुडे चाणक्या का एग्जिट पोल
BJP – 33
INC – 57
OTHERS – 0
छत्तीसगढ़ के लिए TV 9 का एग्जिट पोल
BJP – 35-45
INC – 40-50
OTHERS – 3
छत्तीसगढ़ के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स का एग्जिट पोल
BJP – 30-40
INC – 46-56
OTHERS – 3-5
छत्तीसगढ़ के लिए न्यूज 18 -जन का बात का एग्जिट पोल
BJP – 30
INC – 47
OTHERS – 3
मध्यप्रदेश के लिए News18 का एग्जिट पोल
BJP – 116
INC – 111
OTHERS – 3
राजस्थान के लिए News18 का एग्जिट पोल
BJP – 111
INC – 74
OTHERS – 14
तेलंगाना के लिए News18 का एग्जिट पोल
INC – 56
brs – 48
AIMIM – 5
एग्जिट पोल पर भरोसा, बीजेपी को मिलेगा मौका एग्जिट पोल से पहले
बीजेपी नेताओं का मानना है कि छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें एक मौका देने वाली है. भारतीय जनता पार्टी ने किसानों से लेकर महिलाओं तक जो वादे किए हैं, उसका लाभ उन्हें मिलेगा। पार्टी ने कहा कि पीएम ने खुद वादा किया है कि वह किसानों को दो साल तक बोनस देंगे. यह पार्टी के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा. भिलाई नगर से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा, एग्जिट पोल एक तरह से गणित और विज्ञान पर आधारित है। प्रमाणिक एजेंसिजें यों के द्वारा सर्वे कराया जाता है, दो एक सीट इधर उधर हो सकते हैं, बाकी नतीजे सत्य के करीब होते हैं.
कांग्रेस का दावा, 3 तारीख को हम बनाएंगे सरकार: एग्जिट पोल को लेकर
कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि लगभग 90 फीसदी एग्जिट पोल सही हैं. 10 फीसदी नतीजे ऐसे होते हैं जो बदल जाते हैं. एग्जिट पोल हमेशा मतदाताओं को ध्यान में रखकर एजेंसियां आयोजित करती हैं। कांग्रेस ने दावा किया कि इस बार भी एग्जिट पोल सही साबित होंगे. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस सरकार बनाएगी और 3 दिसंबर को भी हम सरकार बनाने जा रहे हैं.