Trending

Shri Ram Van Gaman Path In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ‘राम वन गमन पथ’ का बदलेगा नक्शा,भष्ट्राचार कर सके इस लिहाज से बनाया गया था मार्ग – बृजमोहन अग्रवाल

छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में बनाए गए श्रीराम वनगमन पथ का नक्शा बदलने की तैयारी की जा रही , भाजपा सरकार करने जा रही है बदलाव, मंत्री ने कहा भष्ट्राचार के लिए बनाया गया था मनमुताबिक मार्ग

Story Highlights
  • राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों को नया प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं
  • भष्ट्राचार कर सके इस लिहाज से बनाया गया था मार्ग – बृजमोहन अग्रवाल
  • भाजपा सरकार में बनी थी रिपोर्ट, स्वीकृति से पहले बदल गई थी सरकार
  • पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने किया था योजना का उद्घाटन
  • इन जगहों पर चल रहा काम,75 जगहों को चिन्हित किया था
  • चंद्रपुरी रायपुर में कार्य शुरू हो चुका है,30 प्रतिशत काम हो चुका

रायपुर ,छत्तीसगढ़ में श्री राम वन गमन पथ: छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में बनाए गए श्रीराम वनगमन पथ का नक्शा बदलने की तैयारी की जा रही है, जिसमें नए स्थान जोड़े जाएंगे। धर्मस्व, पर्यटन, संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि श्रीराम वनगमन पथ के वास्तविक स्वरूप का ध्यान रखा जाएगा। सरकार श्रीराम वनगमन पथ को उसके वास्तविक स्वरूप को ध्यान में रखकर कार्य करेगी।

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों को नया प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की वापसी के साथ कांग्रेस के समय के कई योजनाओं को या तो बंद कर रही है या उसमें बदलाव करने जा रही है इसी क्रम में अब भाजपा सरकार ‘राम वन गमन पथ’ मार्ग बदलने की तैयारी कर रही है, बताया जा रहा है इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सरकार द्वारा दिए जा चुके है| बता दे कि भाजपा सरकार ने राम वन गमन पथ के लिए एक समिति बनाई थी। उसी समिति की रिपोर्ट के अनुसार ही नया प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों को दिए हैं। पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने शासन से मिले निर्देश को अमल में लाना भी शुरू कर दिया है।

भष्ट्राचार कर सके इस लिहाज से बनाया गया था मार्ग – बृजमोहन अग्रवाल

धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने पैसा कमाने के लिए अपने हिसाब से मार्ग तय किया था। राम वन गमन पथ मार्ग सही बने, इसलिए बीजेपी शासन में समिति की ओर से किए गए सर्वे के आधार पर ही इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

Chhattisgarh: बघेल सरकार के कार्यकाल में बनाए गए श्रीराम वनगमन पथ का बदलेगा नक्शा, छूटे हुए स्थान जुड़ेंगे

भाजपा सरकार में बनी थी रिपोर्ट, स्वीकृति से पहले बदल गई थी सरकार

रमन सिंह सरकार के कहने पर समिति ने छत्तीसगढ़ में श्रीराम ने जहां-जहां वनवास का समय बिताया, उसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सौंपी थी। इस रिपोर्ट को केंद्र से स्वीकृति नहीं मिल पाई और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई। अब फिर भाजपा सरकार आने के बाद नए सिरे से तैयारी चल रही है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने किया था योजना का उद्घाटन

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने 7 अक्टूबर, 2021 को भगवान श्रीराम के वनवास काल से जुड़े स्थलों को विकसित करने की योजना का शुभारंभ किया था। इसकी शुरुआत माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी से की गई। राम वन गमन पथ के विकास के लिए 162 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया। इससे करीब 2260 किमी क्षेत्र कार्य होने थे।

इन जगहों पर चल रहा काम,75 जगहों को चिन्हित किया था

परियोजना के तहत सीतामढ़ी हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाज़ार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर) और रामाराम (सुकमा) का 13 स्थानों का विकास किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार ने राम वन गमन पथ से जुड़ी जगहों के साथ 75 जगहों को चिन्हित किया था। इसे नए पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करना था। पहले चरण में नौ जगहों पर काम चल रहा है। इसमें उत्तरी छत्तीसगढ़ में कोरिया से लेकर दक्षिण में सुकमा तक शामिल है

चंद्रपुरी रायपुर में कार्य शुरू हो चुका है,30 प्रतिशत काम हो चुका

पर्यटन मंडल के अधिकारियों के अनुसार, जो स्थान चिह्नित किए गए, उनमें सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (अंबिकापुर), शिवरी नारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-साऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर) और रामाराम (सुकमा) शामिल हैं।

इसमें से चंद्रपुरी रायपुर में कार्य शुरू हो चुका है, जहां लगभग 30 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूर्ण हो चुके हैं। वहीं शिवरीनारायण के साथ राजिम और तुरतुरिया में भी काम जारी है।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button