सिहावा कर्णेश्वर रामायण महोत्सव: सीएम बघेल बोले- कोई समस्या आई तो हमारी सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी
शहर के मुकुंदपुर में आयोजित रामायण महोत्सव में सीएम भूपेश बघेल ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत किये गये निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया.
धमतरी. शहर के मुकुंदपुर में आयोजित रामायण महोत्सव में सीएम भूपेश बघेल ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया. सिहावा कर्णेश्वर रामायण महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चाहे कोई भी समस्या हो, सरकार हर हाल में किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी |
सीएम बघेल ने कहा, हम किसानों के साथ खड़े हैं
चाहे किसान हों या मजदूर, हम सबके साथ खड़े हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि माघी पुन्नी मेला कर्णेश्वर महादेव और कुलेश्वर महादेव की पवित्र भूमि से प्रारंभ होता है। जहां-जहां भगवान श्रीराम के चरण पड़े, वहां-वहां विकास करने का जिम्मा हमने उठाया है। इसकी शुरूआत हमने माता कौशल्या की पावन धरती से की है।
श्रृंगी ऋषि स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र #मनीष_साहू ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को #भगवान_श्रीराम और उनकी स्केच भेंट की।#छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #chhattisgarh #BhupeshBaghel #cgmodel @DhamtariDist pic.twitter.com/eScnRpF643
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 11, 2023
सीएम बघेल ने कहा, हम रामवनपथ गमन पर्यटन परिपथ के तहत कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं
रामराज्य में सभी को सम्मान और अवसर मिला। प्रभु श्रीराम की प्रेरणा से हम भी सबको सम्मान और सबको अवसर देने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भगवान श्री राम की तपोस्थली को विकसित करने के साथ-साथ कृष्ण कुंज भी तैयार कर रहे हैं |
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने दीप प्रज्जवलित कर सिहावा #कर्णेश्वर_रामायण_महोत्सव कार्यक्रम की शुरुवात की।#छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #chhattisgarh #BhupeshBaghel #cgmodel @DhamtariDist pic.twitter.com/0tGNxDif8m
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 11, 2023
#धमतरी जिले में #रामायण_महोत्सव और #राम_वन_गमन_पर्यटन_परिपथ अंतर्गत निर्मित #भगवान_श्रीराम की भव्य मूर्ति के अनावरण और अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लोकार्पण हेतु नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर हैलीपेड पहुँचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
– गृह एवं पर्यटन मंत्री श्री… pic.twitter.com/HM58c1SGky
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 11, 2023
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने नगरी-सिहावा के ग्राम-मुकुंदपुर में आयोजित समारोह में #राम_वन_गमन_पर्यटन_परिपथ के तहत #भगवान_श्रीराम की भव्य मूर्ति और विभिन्न निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण।
– इस अवसर पर उन्होंने ₹9.61 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भी लोकार्पण… pic.twitter.com/dxG9mXxJMj
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 11, 2023