सिमरजीत सिंह बैंस को अदालत में पेश किया गया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : बलात्कार के आरोपो का सामना कर रहे आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस व अन्य आरोपियों को आज दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पुलिस की मांग पर बैंस व अन्यों को फिर से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अदालत में आज पुलिस ने रिमांड की मांग करते हुए कहा कि अभी बैंस से और जानकारी हासिल करनी बाकी है। गौरतलब है कि बैंस ने पूर्व 11 जुलाई को ही अदालत में आत्म समर्पण किया था व अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
बैंस को आज अदालत में पेश किए जाने के दौरान अदालत के बाहर उनके समर्थक जमा थे, जिन्होंने जमकर नारेबाजी की। अदालत में बैंस व अन्य करीब 12.15 बजे तक मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इलाका मजिस्ट्रेट हरसिमरनजीत कौर की अदालत द्वारा बैंस को पहले ही भगौड़ा करार दिया जा चुका है।
एक विधवा महिला की शिकायत पर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने व अन्य धाराओं के तहत की गई शिकायत के चलते पुलिस थाना डिवीजन नंबर छह द्वारा अदालत के आदेशों पर विधायक बैंस व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। पीड़ित विधवा ने अदालत से पुलिस को विधायक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश देने की मांग को लेकर याचिका दायर कर की थी। महिला ने कमलजीत सिंह, बलजिंदर कौर, जसबीर कौर उर्फ भाभी, सुखचैन सिंह, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा, लुधियाना के गोगी शर्मा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई थी,जिनके विरुद्ध भी अदालत में चार्जशीट दायर की गई है।
(जी.एन.एस)