कृषि विपणन बोर्ड के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया सीता राम जाट ने
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सीता राम जाट ने सोमवार को यहां पंत कृषि भवन में राजस्थान राज्य कृषि विपणन विभाग के निदेशक एवं कृषि विपणन बोर्ड के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान श्री जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति के साथ कृषि उपज मंडियों के बेहतर संचालन और कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने मंडियों की व्यवस्थाओं को मजबूत कर काश्तकारों को उपज बेचने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म देने के साथ व्यापारियों को कारोबार के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति, प्रधानमंत्री खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) एवं ई-नाम सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर किसानों और व्यापारियों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।