महादेव सत्ता ऐप के लिए बैंक खाते खोलने वाले छह गिरफ्तार, लोगों को धोखा देकर उनके नाम पर खाते खोलकर लाखों का लेनदेन करते थे
गिरफ्तार सट्टेबाजों के पास से सात मोबाइल फोन, एक पासबुक, चार एटीएम कार्ड, एक चेक बुक, दो सिम कार्ड आदि बरामद किये गये हैं. आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर: ऑनलाइन वेटिंग एप महादेव के संचालन में पैसे के लेन-देन के लिए बैंक खाता खुलवाने की सुविधा देने वाले छह लोगों को आजाद चौक पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले के मुख्य आरोपी देवेश सिंह चौहान पर लोगों को धोखा देने का आरोप है. वह अपने नाम पर एक बैंक खाता खुलवाता था और खाताधारक की जानकारी के बिना, खाते से हर दिन लाखों रुपये के सट्टेबाजी का लेनदेन करता था।
गिरफ्तार सट्टेबाजों के पास से सात मोबाइल फोन
एक पासबुक, चार एटीएम कार्ड, एक चेक बुक, दो सिम कार्ड आदि बरामद किये गये हैं. आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है।
आजाद चौक थाने में दर्ज कराई थी शिकायत
दरअसल, आमापारा निवासी दुर्गेश जायसवाल ने आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि भिलाई के सुपेला निवासी देवेश सिंह चौहान ने सरकारी दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का टेंडर लेकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया है. . दस प्रतिशत कमीशन का लालच देकर दुर्गेश के नाम से यश बैंक सिविल लाइन में खाता खुलवाया और फिर महादेव ऐप उस खाते में सट्टे के पैसों का लेनदेन करने लगा। जब यह बात दुर्गेश को पता चली तो उसने विरोध किया और देवेश ने मुनाफा देने से साफ इंकार कर दिया।
अलग-अलग जिलों से छह आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद दुर्ग जिले के 111 शीतलापारा आर्य नगर कोहका, सुपेला, भिलाई निवासी देवेश सिंह चौहान (24) और संतराबाड़ी के शैलेन्द्र सिंह उर्फ सन्नी (31) को गिरफ्तार कर लिया। मोहननगर, सेक्टर 6 कोतवाली, भिलाई, महादेव ऐप सट्टा गिरोह से जुड़ा है। जियोन पाल (22) निवासी इंद्रावतीनगर, कोहका थाना सुपेला, रामकृपाल साहू (34), हरीश वर्मा (30) निवासी सेक्टर 6 बी मार्केट, भिलाई और कौशल प्रसाद लहरे (24) निवासी ग्राम रतगा जिला गौरला-पेंड्रा-मरवाही , गिरफ्तार। लिया।