कोलंबिया में रिहायशी इलाके में इमारत से टकरा कर क्रैश हो गया छोटा विमान

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलंबिया : उत्तर-पश्चिम में स्थित देश कोलंबिया में एक छोटा विमान रिहायशी इलाके में इमारत से टकरा कर क्रैश हो गया। हादसे मे 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा कोलंबिया के मेडेलिन में हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार विमान में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई है। विमान सुबह ओलाया हेरेरा एयरपोर्ट से रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान के दौरान इसका इंजन फेल हो गया और यह एक घर के अंदर गिर गया।
विमान में 6 यात्री और 2 पायलट सवार थे और सभी की मौत हो गई है। विमान जिस घर में क्रैश होकर गिरा, वहां पर किसी के घायल होने या मारे जाने की खबर नहीं है। मेयर डेनियल क्विनटेरो ने ट्वीट करके लिखा, बेलेन रोसेल्स सेक्टर में विमान हादसा हुआ है। हादसे से घर के भीतर की दीवारें ढह गई थी। विमान दो इंजन वाला पाइपर था जो मेडेलिन से चोको में पिजारो नगरपालिका की ओर जा रहा था।
(जी.एन.एस)