छोटा ट्रेनी विमान हो गया दुर्घटनाग्रस्त, 22 साल की महिला पायलट जख्मी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को छोटा ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 22 साल की महिला पायलट के जख्मी होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार यह टू सीटर प्लेन था, इसकी इंदापुर में एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
पुणे डिस्ट्रिक्ट एसपी डॉ अभिनव देशमुख ने बताया कि यह ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट Carver Aviation कंपनी का है। इस ट्रेनी एयरक्राफ्ट को 22 साल की भाविका राठौड़ उड़ा रही थीं। तकनीकी खराबी के बाद उन्होंने इसे खेत में लैंड कराया। इस दौरान उन्हें हल्की चोट भी आई।
(जी.एन.एस)