सोनञ्चल – सोनभद्र के नक्सल प्रभावित गांवों में की सघन कॉम्बिंग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र : सोनञ्चल – सोनभद्र के शाहगंज थाना परिक्षेत्र में नक्सल प्रभावित गांवों में की सघन कॉम्बिंग क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने की । दस्ते में घोरावल थाना पुलिस, शाहगंज एवं पीएसी के साथ शामिल रही संयुक्त रूप से । जिले में चलाए जा रहे एन्टी नक्सल अभियान की मुहिम थाना क्षेत्र शाहगंज में भी चलाई गई।गौरतलब है कि दो दशक पहले जब नक्सलियों की गतिविधियों के कदम और कारनामे जोर पकड़ते जा रहे थे जिले में उस दौर में कैमूर पहाड़ी घाटी सोनभद्र के कगारों पर शाहगंज से दक्षिण महुअरिया – सोन के उपत्यकाओं में इनकी आमदरफ्त दिखाई देती थी प्रशासनिक प्रतिवेदनों में। ऐसे इलाकों जदों में जंगलों घाटियों तक चला रहे हैं क्षेत्राधिकारी अमित कुमार नक्सल रोधी अभियान और वार्ता करते पुलिस और आम अवाम तक प्रेरणास्पद एवं सार्थक संदेश पहुंचाने की कर रहे हैं कामयाब कोशिश जिसके तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एंटी नक्सल अभियान की सघन व गुणात्मक कांबिंग करते उपस्थित पुलिस बल को एंटी नक्सल अभियान एवं सुरक्षा मानकों तथा कांबिंग की आवश्यकताओं आदि से जागरूकता प्रतिध्वनित की जा रही है।