कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे सोनिया और राहुल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार दोपहर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पार्टी के तीन दिवसीय 85वें अधिवेशन में शामिल हुए। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत एआईसीसी नेताओं ने उनका स्वागत किया। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर रंग-बिरंगे परिधानों में सजे आदिवासी लोक कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर गांधी परिवार का भव्य स्वागत किया। दोपहर ढाई बजे के बाद विशेष विमान से यहां पहुंचने पर कलाकारों ने दोनों नेताओं के स्वागत में पारंपरिक नृत्य पेश किया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्य कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तो पीसीसी अध्यक्ष ने राजनीतिक गमछा से उनका स्वागत किया।