शाहरुख खान की ‘जवान’ में साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की हुई एंट्री

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : शाहरुख खान की अपकमिंग मूवीज में ‘जवान’ भी शामिल है, जिसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस मूवी में साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की भी एंट्री हुई है। इसके बारे में खुद फिल्म के डायरेक्टर एटली ने हिंट दिया है। आपको बता दें कि इस पैन इंडिया मूवी में एक या दो नहीं, बल्कि तीन-तीन साउथ स्टार्स अहम भूमिका में निभाने वाले हैं।
‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। इसमें उनके साथ शाहरुख खान और थलपति विजय नजर आए। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने बर्थडे पर और क्या मांग सकता हूं। मेरे पिलर्स के साथ मेरा अब तक का सबसे बेस्ट बर्थडे। मेरे डियर शाहरुख खान सर और विजय थलपति।’ बताया जा रहा है कि फिल्म में थलपति विजय की स्पेशल अपीयरेंस होगी। वो अहम रोल निभाने वाले हैं।तस्वीर सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
(जी.एन.एस)