SP-Congress Alliance: सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन तय, गठबंधन को अंतिम रूप देने में प्रियंका गांधी की अहम भूमिका
कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार, बाकी सीटों पर सपा अपने उम्मीदवार उतारेगी

लखनऊ, SP-Congress Alliance: यूपी में भारतीय गठबंधन के घटक दलों सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन तय हो गया है. कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. बताया जा रहा है कि गठबंधन में प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की अहम भूमिका रही.
हाथरस सीट से सपा प्रत्याशी और…
दोनों नेताओं के बीच फोन पर विस्तृत चर्चा हुई जिसके बाद गठबंधन को अंतिम रूप देने का फैसला लिया गया. दोनों पार्टियों के बीच हुए फैसले के मुताबिक कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सीटों पर सपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. हाथरस सीट से सपा प्रत्याशी और सीतापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.
सीटों को लेकर गतिरोध कल रात तक जारी रहा
अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी. दोनों पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कांग्रेस से अविनाश पांडे और अजय राय और सपा से राजेंद्र चौधरी और नरेश उत्तम पटेल मौजूद रहेंगे.दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर गतिरोध कल रात तक जारी रहा, जिसके चलते घोषणा के बावजूद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रायबरेली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए. न्याय यात्रा मंगलवार को अमेठी, रायबरेली होते हुए लखनऊ आई और बुधवार सुबह उन्नाव के लिए रवाना हो गई।
यूपी में भारत गठबंधन बना रहेगा
लखनऊ में भी राहुल के दौरे में सपा का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ. इससे यह मान लिया गया कि यूपी में भी भारत गठबंधन टूट गया है. मंगलवार देर शाम सपा ने भी 11 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इसमें वाराणसी सीट से भी अपना उम्मीदवार उतारा, जिसे पहले कांग्रेस को देने की बात कही जा रही थी. हालांकि कांग्रेस की सहमति के बाद यूपी में भारत गठबंधन बना रहेगा.
सपा ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की थी
सपा ने मंगलवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की थी. 30 जनवरी को सपा की पहली सूची सामने आई. जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया. इसके बाद 19 फरवरी को दूसरी और 20 फरवरी को तीसरी लिस्ट जारी की गई. सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लिए 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.