धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे आधे घंटे का रोड शो

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
धर्मशाला : देश के मुख्य सचिवों की धर्मशाला में पहली बार होने वाली कांफ्रैंस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को पर धर्मशाला पहुंचें। धर्मशाला में वीरवार को मौसम खराब रहता है तो उनके हैलीकॉप्टर की लैंडिंग गग्गल एयरपोर्ट पर करवाई जा सकती है। धर्मशाला पहुंचने के बाद उनका शहीद स्मारक से केसीसी बैंक चौक तक करीब आधे घंटे का रोड शो आयोजित किया जाएगा। इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मुख्य सचिवों की बैठक में शामिल होंगे।
पीएम के धर्मशाला पहुंचने से पहले ही धर्मशाला-चैतड़ू मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम जाएगी। इस दौरान गग्गल की ओर से धर्मशाला आने वाले वाहनों को वाया शीला रोड से भेजा जाएगा। वहीं धर्मशाला से गग्गल जाने वाले वाहनों को भी इसी मार्ग और चड़ी-घरोह-बनोई मार्ग से भेजा जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम से चीलगाड़ी सर्किट हाऊस के आवागमन के दौरान कुछ समय के लिए ट्रैफिक को रोका जाएगा।
पीएम का रात्रि ठहराव 16 जून को धर्मशाला के सर्किट हाऊस में होगा जबकि 17 जून को पीएम काॅन्फ्रैंस समाप्त होने के बाद वापस दिल्ली रवाना होंगे। उधर, एसपी कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि रोड शो के लिए धर्मशाला-चैतड़ू मार्ग पर वाहनों को रोका जाएगा। शहर में 7 ट्रैफिक सैक्टर बनाए गए हैं। आम जनता को परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक को डायवर्ट नहीं किया गया है केवल वीवीआईपी मूवमैंट के दौरान कुछ समय के लिए निर्धारित रूट को बंद किया जाएगा।
(जी.एन.एस)