दामाखेड़ा के 10 किमी के दायरे में स्थापित नहीं होने दिया जाएगा स्पंज आयरन उद्योग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दामाखेड़ा में सदगुरु कबीर संत समागम समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दामाखेड़ा के 10 किमी के दायरे में स्पंज आयरन उद्योग स्थापित नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धमाखेड़ा में पर्यटकों के लिए सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले कबीर सागर के निर्माण कार्य में तेजी लाने और प्राथमिक विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने पंथश्री हुजूर प्रकाश मुनि नाम साहेब का स्वागत करते हुए प्रदेश की प्रगति और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद मांगा।
धर्म विद्वान पंथश्री प्रकाश मुनि नाम साहेब ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने भी संबोधित किया। वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उदित मुनि साहब, भानुप्रताप साहब, विधायक आशीष छाबड़ा, दामाखेड़ा सरपंच पूर्णिमा पूरन देवांगन, पूर्व सरपंच कमलेश साहू, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अनुमंडल वन पदाधिकारी मयंक अग्रवाल, अपर समाहर्ता राजेंद्र गुप्ता, अन्य जनता जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।